BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में होगा बड़ा बदलाव 

नई दिल्ली
 दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई  ने बीते कुछ सालों में अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम में कई बड़े बदलाव किए हैं. अब सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि बीसीसीआई अपने केंद्रीय अनुबंध में एक और बड़ा बदलाव कर सकती है. बीसीसीआई के इस बदलाव से कई और खिलाड़ियों पर भी पैसों की बरसात हो सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई अब टी20 खिलाड़ियों को भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट देने पर विचार कर रही है. शर्त ये है कि वो खिलाड़ी कम से कम 10 टी20 मैच खेले हों.

अभी इन खिलाड़ियों को मिलता है केंद्रीय अनुबंध
बता दें बीसीसीआई अभी उन्हीं खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट देती है जो कम से कम 7 वनडे और 3 टेस्ट मैच खेले हों. सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित प्रशासकों की समिति के कार्यकाल के दौरान बीसीसीआई ने टी20 खेलने वाले खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट देने से इनकार कर दिया था लेकिन अब बोर्ड अपने इस रुख में बदलाव कर सकता है.
 

Back to top button