कोहली की गैरमौजूदगी में किस नंबर पर करनी चाहिए अजिंक्य रहाणे को बल्लेबाजी: संजय मांजरेकर

 नई दिल्ली 
भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज से हो चुकी है। टीम को इस दौरे पर एकदिवसीय सीरीज के अलावा, तीन मैचों की टी20 और चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। टीम इंडिया के नियमित कप्तान विराट कोहली एडिलेड में होने वाले पहले डे-नाइट टेस्ट मैच के बाद पैटरनिटी लीव के चलते भारत वापस लौट जाएंगे और उनकी अनुपस्थिती में टीम की अगुवाई अजिंक्य रहाणे करते दिखाई देंगे। इसी बीच, पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने रहाणे को कोहली की गैरमौजूदगी में बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आने की सलाह दी है। 
 
एएनआई के साथ बातचीत करते हुए संजय मांजरेकर ने कहा, 'मयंक अग्रवाल टेस्ट मैचों में बतौर ओपनर, मान लेते हैं कि रोहित शुरुआती दो टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। तो मैं पृथ्वी शॉ के साथ दूसरे ओपनर के तौर पर जाऊंगा। देखते हैं यह कैसे जाता है और अगर शॉ अपनी आईपीएल की खराब फॉर्म को यहां भी जारी रखते हैं, तो शुभमन गिल की तरफ देखना चाहिए। कोहली की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे को आगे आने चाहिए और नंबर चार पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। हनुमा विहारी नंबर पांच पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। अगर शुभमन गिल को मिडिल ऑर्डर में इस्तेमाल करना है, तो वह छह नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।'
 
रहाणे की हालिया टेस्ट फॉर्म पर बात करते हुए मांजरेकर ने कहा, ' रहाणे की पिछले 9 मैचों में औसत 50 से ज्यादा की है, हमको देखना होगा कि वह आगे आते हैं या नहीं, यह पूरी बल्लेबाजी क्रम का ऊपर आने का सवाल है, हमने उनको सिर्फ सफेंद गेंद की क्रिकेट में देखा है। पहले टेस्ट के बाद कोहली का ना होना काफी बड़ा झटका है। बाहर की कंडिशंस में कोहली भारत की आधी बल्लेबाजी की बराबर हैं, पिछली बार पुजारा ऑस्ट्रेलिया में आगे आए थे। कोहली भारत के बाहर सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं और उनका ना होना काफी बड़ा झटका है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज भारत के टेलैंट की गहराई का टेस्ट होगा।'

Back to top button