विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच बातचीत बंद ? नेहरा बोले- दुखद

नई दिल्ली
स्टार ओपनर रोहित शर्मा को ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में नहीं चुने जाने के बाद से ही संवाद की कमी जैसी चर्चा हो रही है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि रोहित और टीम मैनेजमेंट के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा। इसी बीच पूर्व भारतीय पेसर आशीष नेहरा ने इसे दुखद करार दिया है। नेहरा ने साथ ही कहा कि टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली और रोहित शर्मा को आईपीएल के समय एक बार बात कर लेना चाहिए थी ताकि सब चीजें सुलझी रहतीं। नेहरा ने क्रिकबज से कहा, 'सभी की तरह, मैं भी हैरान और निराश हूं। मुझे समझ नहीं आ रहा कि आखिर चल क्या रहा है।' उन्होंने आगे कहा, 'आप विराट और रोहित जैसे दिग्गजों के बारे में बातें कर रहे हैं। मेरे लिए यह दुखद है। आजकल ऐसा नहीं होना चाहिए। आपके लिए तकनीक मौजूद है और संबंधित व्‍यक्ति को इस मामले में सही जानकारी देनी चाहिए थी।'

41 वर्षीय नेहरा ने कहा कि इतने अहम दौरे पर मामला हाथ से बाहर निकलता जा रहा है, जिससे वह भी निराश हैं। उन्होंने कहा कि आजकल तकनीक मौजूद है और ऐसे में सिलेक्टर्स, टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्‍त्री, कैप्टन विराट कोहली को रोहित शर्मा से आईपीएल के समय एक बार बात कर लेना चाहिए थी। जब से ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन हुआ है, तब से ओपनर और सीमित ओवरों में टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा चर्चा का विषय बने हुए हैं। रोहित को चोटिल बताया गया था लेकिन वह आईपीएल में टीम की कप्तानी करते नजर आए। इस बीच टीम मैनेजमेंट में रोहित की चोट और उनकी उपलब्धता को लेकर अलग-अलग बातें की गईं।  कैप्टन विराट की बात ने उस वक्त सभी का ध्‍यान खींचा, जब उन्‍होंने कहा कि टीम में किसी को नहीं पता कि आईपीएल फाइनल खेलने के बाद रोहित साथ में ऑस्‍ट्रेलिया क्‍यों नहीं आए। इसके बाद से ही बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट पर सवाल खड़े होने लगे थे।

Back to top button