राष्ट्रीय तीरंदाजी शिविर में प्रशिक्षण कर रहे तीरंदाज कपिल कोरोना वायरस से हुए संक्रमित 

पुणे
ओलंपिक तैयारियों के लिए पुणे में चल रहे राष्ट्रीय तीरंदाजी शिविर में प्रशिक्षण कर रहे तीरंदाज कपिल कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। इस शिविर में कपिल दूसरे तीरंदाज हैं, जो कोरोना से संक्रमित हुए हैं। उनसे पहले हिमानी मलिक कोरोना से संक्रमित हुईं थीं। जिसके बाद भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने दो दिन के लिए शिविर को स्थगित कर दिया था। हालांकि कपिल के संक्रमित होने के बाद शिविर जारी है। 

इस शिविर में दीपिका कुमारी और अतानु दास समेत 12-12 महिला-पुरुष तीरंदाज प्रशिक्षण कर रहे हैं। इन सभी का राष्ट्रीय शिविर में ही 6 राउंड का ट्रायल होगा। इसके बाद अंकों के आधार पर शीर्ष खिलाड़ियों को टोक्यो ओलंपिक के लिए भेजा जाएगा। 

साई ने एक बयान में कहा, "कपिल 18 दिन की छुट्टी पर गए थे। वे शिविर से जुड़ने के लिए आए थे। इसी दौरान उनका आरटी-पीसीआर कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें वे पॉजिटिव पाए गए। हालांकि, वे कैंप में किसी के संपर्क में नहीं आए। उन्हें क्वारन्टीन कर दिया गया।" 
 

Back to top button