मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन सीप नदी पुल का लिया जायजा

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज गुरुवार को सीहोर जिले के नसरुल्लागंज तहसील में सीप नदी पर निर्माणाधीन डायवर्सन पुल का निरीक्षण किया। इस दौरान चर्चा में निर्माण एजेंसी ने मुख्यमंत्री को बताया कि पुल निर्माण का कार्य लगभग पूर्णता की ओर है लेकिन नदी में जलभराव होने और कृषकों के द्वारा सिंचाई कार्य में जल का उपयोग करने के कारण बॉक्स डायवर्शन के कार्य की गति धीमी है। किसानों ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि जनवरी तक ही सिंचाई का पानी उनके द्वारा उपयोग में लिया जाएगा, उसके बाद निर्माण एजेंसी को कार्य करने में बाधा उत्पन्न नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने निर्माण एजेंसी को निर्देश दिए कि जनवरी के बाद युद्ध स्तर पर कार्य प्रारंभ करें, जिससे अप्रैल अंत तक सभी कार्य पूर्ण हो जाएं और आवागमन के लिए पुल प्रारंभ किया जा सके। उल्लेखनीय है कि सीप नदी पर यह पुल 4 करोड़ 73 लाख रुपए की लागत से बनाया जा रहा है।

Back to top button