खनिज विभाग ने मांगे होमगार्ड

भोपाल
खनिज विभाग की कार्रवाही में पुलिस विभाग के दखल को कम करने के लिए विभाग ने एक बार फिर होम गार्ड दिए जाने की मांग की है। इसको लेकर विभाग की ओर से कुल आवश्यक गार्ड संख्या के साथ प्रस्ताव बनाकर दिया गया है। इतना ही नहीं इस पूरे मामले में विभाग के मंत्री ने मुख्यमंत्री ने भी मुलाकात कर उन्हें अपनी इस मांग के बारे में बताया है। गौरतलब है कि पहले खनिज विभाग में होमगार्ड की तैनाती होती थी लेकिन बाद में इन्हें हटा दिया गया। ऐसे में डर के चलते खनिज अधिकारी कार्यवाही से बचने लगे। वहीं इससे पुलिस का दखल भी बढ गया। इतना ही नहीं इधर खेत में बहकर आने वाली रेत को लेकर भी नया प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इसको लेकर भी मंत्री ने सीएम से बात की।

खेत की रेत पर भी नया प्रस्ताव
बारिश के समय में खेतों में बह कर आई रेत को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। ऐसे में विभाग इसके लिए भी नये सिरे से काम कर रहा है। दरअसल पहले शिवराज सरकार में खेत मालिक को ही रेत मालिक बनाया गया था वे अपनी रेत अपने अनुसार किसी को भी बेच सकता था लेकिन कमलनाथ सरकार ने इस प्रक्रिया में बदलाव कर दिया था। इसके बाद खेत मालिक संबंधित खदान मालिक या ठेकेदार को ही रेत बेचने की परमिशन थी ऐसे में किसान को रेत के दाम व फसल दोनों तरफ से नुकसान उठाना पड़ता था। किसान को इसी नुकसान से बचाने के लिए विभाग नये सिरे से प्रस्ताव बना रहा है ताकि किसान को लाभ मिल सके।

Back to top button