राज्य अर्जुन पुरस्कार विजेता खिलाड़ियों को हर माह मिलेगा 20-20 हजार  

 लखनऊ 
 इस वर्ष राज्य के पांच अर्जुन पुरस्कार विजेता खिलाड़ी और एक  द्रोणाचार्य विजेता प्रशिक्षक को राज्य सरकार प्रतिमाह 20 हजार रुपये देगी। यह आर्थिक सहायता दो दिन पूर्व स्वीकृत कर दी गई है। इसका जानकारी गुरुवार को खेल निदेशक डा. आरपी सिंह ने दी है। आर्थिक सहायता पाने वालों में राजधानी के पैरा बैडमिंटन कोच गौरव खन्ना भी शामिल हैं। उन्हें पिछले अगस्त में भारत सरकार ने द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया था।

अगस्त में राज्य के निशानेबाज मेरठ के सौरभ चौधरी, भारतीय बास्केटबाल टीम के कप्तान वाराणसी के विशेष भृगुवंशी, मुजफ्फरनगर की पहलवान दिव्या काकरान, बागपत के पैरा एथलीट अंकुर धामा,  आगरा की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर दीप्ति शर्मा को भारत सरकार ने अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया था। वहीं लखनऊ के गौरव खन्ना को द्रोणाचार्य पुरस्कार से नवाजा गया था। इन सभी को राज्य सरकार 20 हजार रुपये प्रतिमाह की आर्थिक सहायता इसी माह से प्रदान करेगी।
 
दीप्ति शर्मा ने महिला क्रिकेट विश्व कप समेत कई  अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हरफनमौला प्रदर्शन कर भारतीय जीत की नायिका बनीं। निशानेबाज सौरभ चौधरी ने जकार्ता एशियाई खेल समेत कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीते। पहलवान दिव्या काकरान ने जकार्ता एशियाई खेल, राष्ट्रमण्डल चैंपियनशिप और गोल्डकोस्ट राष्ट्रमण्डल खेल में पदक जीते। विशेष भृगुवंशी ने कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व कियाष हाल ही में वह एशिया क्लावीफायर में भारतीय टीम के कोच नियुक्त किए गए। पैरा बैडमिंटन कोच गौरव खन्ना ने मनोज सरकार, राजकुमार, सुकांत कदम, अबु हुबैदा, पलक कोहली समेत कई पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी तैयार किए।

मौजूदा समय राज्य सरकार 45 अर्जुन पुरस्कार विजेता. 07 द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता, 04 ध्यानचंद पुरस्कार विजेता समेत करीब 215 खिलाड़ियों को प्रतिमाह आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है।

Back to top button