हरियाणा में खट्टर सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी कांग्रेस

चंडीगढ़
हरियाणा में कांग्रेस पार्टी राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) गठबंधन सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में है। कांग्रेस विधायक दल के नेता और पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने जानकारी देते हुए कहा कि इसके लिए पार्टी विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग करेगी।

हुड्डा ने कहा, ' मनोहर लाल खट्टर सरकार ने किसानों को दिल्ली जाने से रोकने की कोशिश कर बड़ी गलती कर दी है। उसने लोगों और सदन दोनों का विश्वास खो दिया है। कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य से मिलकर विधानसभा का सत्र आयोजित करने की मांग करेगा।' वहीं दिग्विजय चौटाला की अगुवाई में जेजेपी के नेताओं ने राज्य के गृह मंत्री अनिल विज से मुलाकात भी की।

यह पूछे जाने पर कि क्या बीजेपी के कुछ विधायक उनके संपर्क में हैं, कांग्रेस नेता हुड्डा ने कहा, 'मैं सभी चीजों का खुलासा आपके सामने नहीं कर सकता।' उन्होंने कहा कि दो निर्दलीय विधायकों ने पहले ही बीजेपी-जेजेपी गठबंधन से समर्थन वापस ले लिया है और कुछ जेजेपी विधायकों ने किसानों के आंदोलन का समर्थन करते हुए सरकार के खिलाफ बयान दिए हैं।

'इससे बड़ा किसान आंदोलन नहीं देखा'
हुड्डा ने कहा कि खट्टर ने यह कहकर किसानों का ‘अपमान’ किया है कि दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन में हरियाणा के शामिल नहीं हैं। उन्होंने कहा,‘यही नहीं, उनके एक मंत्री ने किसानों के जख्मों पर नमक छिड़क करते कहा कि मौजूदा आंदोलन विदेशों से वित्त पोषित है। उन्हें तुरंत अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए।’ पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने कहा कि उन्होंने अपने पूरे जीवन में इससे बड़ा किसान आंदोलन नहीं देखा है।

हुड्डा ने दावा किया कि कुछ विधायक 'दोहरी भूमिका' निभा रहे हैं और वे सरकार के खिलाफ बयान दे रहे हैं लेकिन सरकार का समर्थन भी कर रहे हैं। अविश्वास प्रस्ताव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट हो जाएगा कि कौन किसानों के साथ कौन खड़ा है। उन्होंने कहा कि जब किसान सड़कों पर हैं, तो जेजेपी और कुछ निर्दलीय विधायक सत्ता का सुख भोग रहे हैं।

अभी हरियाणा में किसको कितनी सीट!
अभी 90-सदस्यीय राज्य विधानसभा में खट्टर सरकार को बहुमत प्राप्त है। बीजेपी के 40 विधायक हैं जबकि उसकी सहयोगी जेजेपी के 10 सदस्य हैं। कांग्रेस के 31 विधायक हैं और इनेलोद तथा हरियाणा लोकहित पार्टी के एक-एक सदस्य हैं। सात सदस्य निर्दलीय हैं, जिनमें से बिजली मंत्री रंजीत सिंह चौटाला सहित पांच विधायक सरकार का समर्थन कर रहे हैं।

Back to top button