तेलुगु की मशहूर अभिनेत्री विजयशांति ने थाम लिया बीजेपी का दामन

 हैदराबाद  
मशहूर तेलुगू एक्ट्रेस और तेलंगाना की पूर्व सांसद एम विजयशांति ने सोमवार को बीजेपी का दामन थाम लिया। उन्होंने एक दिन पहले ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वह जल्द ही बीजेपी में शामिल हो जाएंगी। इससे पहले, विजयशांति कांग्रेस में थीं, जहां उन्होंने साल 2014 में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। अमित शाह से मुलाकात के बाद, तेलंगाना के बीजेपी नेता जी विवेक वेंकटस्वामी ने कहा था, ''तेलंगाना के अगले विधानसभा चुनाव में बीजेपी जरूर जीत हासिल करेगी। विजयशांति जी राज्य में पार्टी द्वारा लिए जाने वाले फैसलों में मुख्य भूमिका निभाएंगीं।''

 
बीजेपी से ही शुरू की थी विजयशांति ने राजनीति की यात्रा

विजयशांति ने अपनी राजनैतिक यात्रा की शुरुआत बीजेपी से ही की थी। उन्होंने साल 1998 में सबसे पहले बीजेपी ज्वाइन की थी। उन्हें पार्टी ने महिला मोर्चा का सचिव बनाया था। इसके बाद, तेलंगाना आंदोलन के समय उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और खुद की पार्टी बनाई। हालांकि, साल 2009 में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के साथ उन्होंने अपनी पार्टी का विलय कर लिया था। उसी साल वह लोकसभा सांसद भी चुनीं गईं। इसके बाद, साल 2014 में उन्होंने टीआरएस छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया था।

Back to top button