सुशील मोदी निर्विरोध राज्यसभा के लिए निर्वाचित

पटना
 बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सोमवार को निर्विरोध राज्यसभा के लिए निर्वाचित घोषित किए गए। बिहार विधानसभा के लाइब्रेरी हॉल में निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ने प्रदान किया। इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल, बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी समेत कई नेता मौजूद रहे। निर्विरोध राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद सुशील कुमार मोदी ने केंद्र सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि वह राज्यसभा में भी बिहार के पक्ष को पूरी तरह से उठाने का काम करेंगे। साथ ही जो भी जिम्मेदारी उन्हें सौंपी जाएगी से पूरी मेहनत से वह पूरी करेंगे। सुशील कुमार मोदी ने बताया कि जीएसटी काउंसिल के चेयरमैन का पद नहीं संभालना चाहते थे लेकिन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कहने के बाद उन्होंने इस पद को स्वीकार किया था।

Back to top button