गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब पहुंचे पीएम मोदी, गुरु तेगबहादुर को दी श्रद्धांजलि

 नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह सुबह दिल्ली स्थित गुरुद्वारा रकाबगंज पहुंचे. यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु तेगबहादुर को श्रद्धाजंलि दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये दौरा अचानक तय हुआ था. पीएम मोदी ने गुरुद्वारा रकाबगंज में मत्था टेका. उन्होंने गुरु तेग बहादुर को श्रद्धांजलि दी. जब प्रधानमंत्री मोदी यहां पहुंचे तो यहां कोई विशेष पुलिस बंदोबस्त नहीं थी और न ही किसी तरह का ट्रैफिक डायवर्जन किया गया था. प्रधानमंत्री सुबह सुबह कड़ी सर्दी के बीच सामान्य व्यक्ति की तरह गुरुद्वारा रकाबगंज पहुंचे और शीश नवाया.

नए कानूनों को लेकर खुद पीएम करते रहे हैं संवाद
किसान संगठनों की नाराजगी के बीच प्रधानमंत्री ने हरसंभव मौके पर नए कानूनों के बारे में स्थिति साफ करने की कोशिश की है। एसोचैम का कार्यक्रम हो या मध्‍य प्रदेश के किसानों संग बातचीत, पीएम बार-बार सितंबर में लागू नए कृषि कानूनों के फायदे गिना रहे हैं। उन्‍होंने किसान संगठनों से बातचीत की अपील भी की थी। मोदी ने 18 दिसंबर को कहा था, "मेरी बातों के बाद भी, सरकार के इन प्रयासों के बाद भी, अगर किसी को कोई आशंका है तो हम सिर झुकाकर, हाथ जोड़कर, बहुत ही विनम्रता के साथ, देश के किसान के हित में, उनकी चिंता का निराकरण करने के लिए, हर मुद्दे पर बात करने के लिए तैयार हैं।"

 

Back to top button