शमी के हाथ में फ्रैक्चर,सीरीज से बाहर होना तय

एडिलेड
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का दाएं हाथ की कलाई में फ्रैक्चर के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाकी बचे तीन मैचों के लिए टीम से बाहर होना तय है, जिससे मोहम्मद सिराज को पदार्पण का मौका मिल सकता है। भारत की दूसरी पारी के दौरान पैट कमिन्स की उठती हुई गेंद इस तेज गेंदबाज की कलाई पर लगी जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा।

विराट कोहली ने कहा था कि शमी की चोट पर अभी सही अपडेट नहीं है. शमी को स्कैन के लिए ले जाया गया. वो बेहद दर्द में था और अपना हाथ भी नहीं हिला पा रहा था. हमें जल्द ही मालूम चल जाएगा कि आखिर शमी की चोट कितनी गहरी है.

मो. शमी जिस वक्त बल्लेबाजी करने आए थे उस वक्त टीम इंडिया ने 31 रन पर नौ विकेट गंवा दिए थे. पैट कमिंस की गेंद सीधे शमी के दाएं हाथ की कलाई पर लगी और वो बेहद दर्द में दिखाई दिए. फीजियो ने मैदान पर आकर शमी को राहत देने की कोशिश की, लेकिन दर्द इतना ज्यादा था कि शमी को मैदान छोड़कर ही जाना पड़ा.

Back to top button