एडिलेड टेस्ट में फ्लॉप शो के बाद पृथ्वी शॉ ने लिखा मोटिवेशनल मैसेज

नई दिल्ली 
मेजबान ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने एडिलेड में खेले गए चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में मेहमान टीम इंडिया को तीसरे दिन ही आठ विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। कंगारू टीम की इस जीत के हीरो तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और पैट कमिंस रहे, जिन्होंने दूसरी पारी में नौ विकेट झटककर भारतीय टीम का पुलिंदा 36 रनों पर ही बांध दिया। लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे भारत के सलामी बल्लेबाज पृ्थ्वी शॉ ने एक बार फिर अपने प्रदर्शन से निराश किया और दूसरी पारी में महज 4 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर बोल्ड हो गए। शॉ इस मैच की पहली पारी में भी बिना खाता खोले मिचेल स्टार्क की गेंद पर बोल्ड हो गए थे। टीम के हारने पर आलोचनाओं का सामना कर रहे पृथ्वी ने सोशल मीडिया पर एक मोटिवेशनल पोस्ट शेयर की है।

उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ''अगर कभी-कभी लोग आपको कुछ करने के लिए उकसाते हैं, तो इसका मतलब है कि आप ऐसा कर सकते हैं, लेकिन वे ऐसा नहीं कर सकते।" उनकी खराब फॉर्म पर हाल ही पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा कि, 'आप देख सकते हैं कि उन्होंने दूसरी पारी में थोड़ा सा एडजस्ट करने की कोशिश की। गैप इतना बड़ा नहीं था, लेकिन उनका फ्रंट फुट जमा हुआ नहीं था और अभी भी हवा में था। वह गेंद को लेट खेल रहे थे, और बॉल तक अपना वजन ले जाने में भी लेट मूव कर रहे थे। अगर वह लंबा पैर आगे की तरफ निकालते तो वह बैट और पैड के बीच के गैप को खत्म कर देते।' पोटिंग के अलावा पूर्व भारतीय क्रिकेटर डोडा गणेश ने उन्हें सलाह देते हुए कहा कि, 'पृथ्वी शॉ को वापस जाकर कुछ साल घरेलू क्रिकेट खेलने की जरूरत है। उनके आसपास बनाए गए वातावरण के चलते वह काफी फास्ट ट्रैक्ड थे। टेस्ट क्रिकेट में बतौर ओपनर उनके खेल में काफी दरार है।' बता दें कि पृथ्वी शॉ काफी लंबे समय से रनों के लिए जूझते नजर आ रहे हैं। इस साल यूएई में खेले गए आईपीएल 2020 में भी दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। इसके अलावा भारतीय टीम के पिछले न्यूजीलैंड दौरे पर भी वो बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे।

Back to top button