सौर बिजली दर न्यूनतम स्तर 1.99 रुपये प्रति यूनिट पर

नयी दिल्ली
 गुजरात ऊर्जा विकास निगम लि. (जीयूवीएनएल) की पिछले सप्ताह 500 मेगावाट सौर क्षमता की नीलामी में बिजली दर अब तक के न्यूनतम स्तर 1.99 रुपये प्रति यूनिट पर आ गयी। एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ जीयूवीएनएल की पिछले सप्ताह 500 मेगावाट क्षमता की परियोजनाओं की नीलामी में सौर बिजली दर अब तक के न्यूनतम स्तर 1.99 रुपये प्रति यूनिट पर आ गयी।’’ उसने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की एनटीपीसी (200 मेगावाट), टोरेन्ट पावर (100 मेगावाट), सऊदी अरब की कंपनी अल जोमाह एनर्जी एंड वाटर कंपनी (80 मेगावाट) और आदित्य बिड़ला रिन्यूबल (120 मेगावाट) ने सबसे कम 1.99 रुपये प्रति यूनिट शुल्क की बोली लगायी हैं। इससे पहले, पिछले महीने सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (सेकी) की 1,070 मेगावाट क्षमता की परियोजनाओं की नीलामी में सौर बिजली की दर 2 रुपये प्रति यूनिट तक चली गयी थी। सेबी की नीलामी में अल जोमाह एनर्जी एंड वाटर कंपनी और सेम्बकार्प एनर्जी इंडिया की इकाई ग्रीन इंफ्रा विंड एनर्जी लि. सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनियों के रूप में उभरी। दोनों ने क्रमश: 200 मेगावाट और 400 मेगावाट क्षमता के लिये 2 रुपये प्रति यूनिट की बोली लगायी थी। इसी नीलामी में एनटीपीसी ने 600 मेगावाट क्षमता की परियोजना के लिये 2.01 रुपये प्रति यूनिट की बोली लगायी थी। हालांकि एनटीपीसी को 600 मेगावाट के बजाए 470 मेगावाट क्षमता की परियोजनाएं ही मिली क्योंकि नीलामी में दूसरी सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी थी। उल्लेखनीय है कि इस साल जुलाई में सेकी की 2,000 मेगावाट क्षमता की नीलामी में सौर बिजली दर 2.36 रुपये प्रति यूनिट तक चली गयी थी।

Back to top button