50 प्रतिशत दर्शकों के साथ ब्रिस्बेन में ही होगा चौथा टेस्ट

    सिडनी

भारतीय टीम के खिलाड़ी मंगलवार को ब्रिस्बेन के लिए रवाना होंगे. क्वीन्सलैंड की राजधानी में 15 जनवरी से चौथे और अंतिम टेस्ट की मेजबानी को लेकर अनिश्चितता खत्म हो गई है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले से तय चौथा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में ही होगा. ब्रिस्बेन में हालांकि क्षमता के 50 प्रतिशत दर्शकों को ही आने की इजाजत होगी.

बीसीसीआई ने सीए को ब्रिस्बेन में कड़े पृथकवास नियमों से राहत देने के संदर्भ में लिखा था. इसके कारण भारतीय टीम को होटल में ही रहना पड़ता, जिसे लेकर खिलाड़ियों को आपत्ति थी. अब इस संबंध में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का रुख नरम हुआ है.

सीए के अंतरिम सीईओ निक हॉकले ने बयान में कहा, ‘मैं सहयोग और योजना के अनुसार चौथे टेस्ट के आयोजन के लिए सीए तथा बीसीसीआई के साथ काम करने की इच्छा के लिए क्वींसलैंड सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं. ज्यादा जरूरी उस योजना पर चलना है जिसमें खिलाड़ियों, मैच अधिकारियों और समुदाय की सुरक्षा और बेहतरी शीर्ष प्राथमिकता है.’

Back to top button