बिहार में पहले दिन 50 साल से कम उम्र के स्वास्थ्यकर्मियों को ही लगेगा टीका

पटना 
बिहार में कोरोना टीकाकरण अभियान के पहले दिन 50 साल से कम उम्र के स्वास्थ्यकर्मियों को ही कोरोना का टीका लगेगा। इससे अधिक आयु के लोगों, किडनी, कैंसर, हृदय रोग से पीड़ित व अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को यह टीका पहले दिन नहीं दिया जाएगा। पटना समेत पूरे राज्य में टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को ठीक 10 बजकर 45 मिनट पर शुरू होगा। पारस अस्पताल से इस अभियान की शुरुआत सीएम नीतीश कुमार करेंगे। 

सभी जिले के सिविल सर्जन, मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्य और अधीक्षकों संग हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में राज्य के मुख्य सचिव व स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने ये बातें कहीं। दूसरे दिन से सभी लोगों को टीका देने का काम होने लगेगा। प्रत्येक सेंटर पर पहले दिन 100 लोगों को ही वैक्सीन की डोज दी जाएगी। इस तरह पटना के 16 सेंटरों पर कुल 1600 लोगों को ही टीके का पहला डोज मिलेगा। 

Back to top button