- लालू की रिहाई के लिए बेटा-बेटी ने शुरू की मुहिम , तेजप्रताप 2 लाख पोस्टकार्ड राष्ट्रपति को सौंपेंगे
- गाइडलाइन जारी: लखनऊ केजीएमयू और लोहिया में एमबीबीएस की कक्षाएं दो फरवरी से
- अशोक चौधरी से मिले LJP विधायक राजकुमार सिंह, नीतीश कुमार की तारीफ की
- 1 फरवरी से बदल जाएंगे आपकी जिंदगी से जुड़े ये नियम?
- जहानाबाद में घर में लूटपाट के दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने महिला हेडमास्टर की ली जान
KBC 12 : अमन कुमार नहीं दे पाए 12 लाख 50 हजार के लिए पूछे गए सवाल का जवाब

'कौन बनेगा करोड़पति 12' के लेटेस्ट एपिसोड में उत्तराखंड के अमन कुमार हॉट सीट पर विराजमान हुए। फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में सबसे तेजी से जवाब देकर उन्होंने यह मौका पाया। फिर गेम शुरू हुआ और अमन एक-एक सवाल का जवाब देते हुए और लाइफलाइनों की मदद से आगे बढ़ते रहे। बीच-बीच में अमिताभ बच्चन, अमन कुमार से उनके घर-परिवार और निजी जिंदगी को लेकर पूछते रहे।
अमन कुमार एक जनरल स्टोर चलाते हैं, जिसमें उनकी पत्नी भी उनका हाथ बंटाती हैं। पढ़ने-लिखने के शौक के कारण ही वह कौन बनेगा करोड़पति के मंच तक पहुंच सके और अच्छी रकम जीती। अमन अच्छा खेल रहे थे, लेकिन 12 लाख 50 हजार के लिए पूछे गए सवाल पर अटक गए। वह उसका सही उत्तर नहीं जानते थे।
अमन से अमिताभ ने जो सवाल पूछा, वह था-
टी20 अंतर्राष्ट्रीय में हैटट्रिक लेने वाले पहले भारतीय पुरुष क्रिकेटर कौन बने?
इसके 4 विकल्प थे-A)दीपक चाहर B)युजवेंद्र चहल C)जसप्रीत बुमराह D)खलील अहमद
इसका सही जवाब A) दीपक चाहर था, लेकिन अमन कुमार जवाब नहीं दे पाए और गेम क्विट कर दिया। वह 6 लाख 40 हजार रुपये ही जीत पाए।