मोदी सरकार फ्री में दे रही कोरोना वैक्सीन, बकवास न करें ममता बनर्जी: बाबुल सुप्रियो 

कोलकाता
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। आलम यह है कि अब यहां कोरोना वैक्सीन को लेकर राजनीति शुरू हो गई है।पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के फ्री कोरोना वैक्सीन के वादे को लेकर बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने हमला बोला है। बाबुल सुप्रियो ने कहा कि केंद्र सरकार लोगों के लिए फ्री में कोरोना वैक्सीन दे रही है। पीएम नरेंद्र मोदी ने इसको लेकर सभी राज्यों के सीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी की। बाबुल सुप्रियो ने कहा कि राज्य के सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों का टीकाकरण करना होगा। ऐसे में मैं ममता बनर्जी से निवेदन करता हूं कि वे फ्री वैक्सीन उपलब्ध कराने जैसी बकवास न करें। क्योंकि केंद्र सरकार पहले ही आपको फ्री में कोरोना वैक्सीन मुहैया करा रही है। कोविड-19 टीके की करीब 6.89 लाख डोज की पहली खेप मंगलवार को विशेष विमान से पुणे से यहां पहुंची। यह जानकारी पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 टीके की पहली खेप पुणे से महानगर में दोपहर करीब एक बजकर 40 मिनट पर पहुंची। इसमें टीके की करीब 6.89 लाख डोज है।

अधिकारी ने बताया कि इस खेप को दो वाहनों में हवाई अड्डे से बागबाजार स्थित सरकारी स्टोरेज में लाया गया है। टीके को स्टोरेज से विभिन्न जिलों में बुधवार को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि टीके को रखने के लिए बागबाजार भंडार में पांच कूलर और चार फ्रीजर लगाए गए हैं। भारत में 16 जनवरी से कोविड-19 का टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होगा और प्राथमिकता के आधार पर करीब तीन करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे के कार्यकर्ताओं को पहले टीका लगाया जाएगा।

Back to top button