शासकीय योजनाओं के संबंध में हितग्राहियों से दूरभाष पर ली जानकारी

रायपुर
छत्तीसगढ़ शासन, द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों से प्रतिपुष्टि प्राप्त करने हेतु हितग्राही फीडबैक केन्द की स्थापना लोक सेवा केन्द्र, कलेक्टोरेट परिसर, रायपुर में की गई हैं। हितग्राहियों से फिडबैक प्राप्त करने हेतु लोक सेवा केन्द्र मे उपस्थित होकर अधिकारियों को आदेशित किया गया हैं। फिडबैक का कार्य सोमवार, बुधवार एवं शनिवार को प्रात: 11.00 बजे से 11.30 बजे तक निर्धारित किया गया हैं।

सोमवार को अपर कलेक्टर श्रीमती पद्मिनी भोई साहू,संयुक्त कलेक्टर यू.एस. अग्रवाल सहित अन्य अधिकारियों ने संचालित शासकीय योजनाओं के संबंध में हितग्राहियों से दूरभाष पर जानकारी ली। कृषि विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित गणेश,मंगलूराम,शिवकुमार,बुधराम और जगदीश ने शासन द्वारा उठाये गए कदम की सराहना करते हुए संतुष्ट होने की बात कही।

इसी तरह श्रम विभाग से लाभान्वित हितग्राही नरेन्द्र, तीरथ, श्रीमती पूजा साहू, श्रीमती भाग्यऔर श्रीमती सरोज ने शासन द्वारा संचालित योजना की सराहना करते हुए समय पर सहायता मिलने की बात कही।सभी हितग्राहियों ने योजना से संतुष्ट होने तथा उन्हे सहायता प्राप्त करने में कोई परेशानी नहीं होने की बात कही।

Back to top button