NDMC ने भी लगाई पोल्ट्री या प्रोसेस्ड चिकन की बिक्री पर रोक

नई दिल्ली
अब उत्तरी दिल्ली नगर निगम (NDMC) ने भी पोल्ट्री या प्रोसेस्ड चिकन को रखने और इसकी बिक्री करने पर प्रतिबंध (Ban on Poultry or Processed chicken) लगा दिया है। राष्ट्रीय राजधानी में बर्ड फ्लू की स्थिति को देखते हुए दक्षिण दिल्ली नगर निगम (SDMC) ने पहले ही यह आदेश जारी कर दिया था। अब इन दोनों नगर निगमों के दायरे में आने वाले इलाकों की दुकानों में पोल्ट्री या प्रसंस्कृत 'चिकन' नहीं बेची जा सकेगी, न ही रेस्तराओं में इन्हें परोसा जा सकेगा।

एनडीएमसी के पशु चिकित्सा सेवा विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि ग्राहकों को अंडा आधारित व्यंजन या पोल्ट्री मांस तथा अन्य संबंधित उत्पाद परोसे जाने पर रेस्तराओं और होटलों के मालिकों को कार्रवाई का सामना करना होगा। इसमें कहा गया है कि आदेश जनहित में जारी किया गया है और इसका पालन किया जाना चाहिए।

Back to top button