ट्विटर के CEO ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के अकाउंट पर प्रतिबंध के निर्णय का बचाव किया

सैन फ्रांसिस्को
ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कंपनी द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के अकाउंट पर प्रतिबंध लगाने के निर्णय का बचाव किया है और इसे सही फैसला बताया है।

हालांकि, उन्होंने आगाह किया कि यह एक खतरनाक उदाहरण कायम कर सकता है। डोर्सी ने कहा कि यह प्रतिबंध "वैश्विक सार्वजनिक बातचीत" के लिए एक खुली और स्वस्थ जगह बनाने में ट्विटर की "विफलता" को दिखाता है। हालांकि कंपनी के सह-संस्थापक ने यह नहीं बताया कि ट्विटर या ऐसी अन्य बड़ी कंपनियां भविष्य में इस तरह के विकल्पों से कैसे बच सकती हैं।

Back to top button