स्वास्थ्य मंत्री ने जगदलपुर के जिला अस्पताल के टीका लगवाने वाले कर्मचारियों से चर्चा की

रायपुर
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जिला अस्पताल जगदलपुर में कार्यरत स्टाफ दीपिका ठाकुर,आकृति वाजपेयी-रेडियोग्राफर, लक्ष्मी तांडिया नर्सिंग सिस्टर, तनुजा पात्रा – मैट्रन एवं लक्ष्मी मंडावी- स्टाफ नर्स से सोमवार को कोविड 19 टीकाकरण के संबंध मे चर्चा की।  

सिंहदेव द्वारा कोविड 19 के टीकाकरण एवं टीकाकरण के पश्चात उन्हे होने वाली तकलीफों के संबंध में जानकारी ली गई। अस्पताल मे कार्यरत कर्मचारियो द्वारा उन्हे अवगत कराया गया कि टीका लगने के पश्चात उन्हे कोई तकलीफ नही हुयी ,कर्मचारियो द्वारा उन्हें बताया गया कि टीका लगने के पश्चात इंजेक्शन साईट मे कुछ समय के लिये दर्द की शिकायत रही,अन्य कोई तकलीफ कर्मचारियो को टीकाकरण के दौरान नहीं हुई। साथ ही टीकाकरण के दौरान कर्मचारियो में किसी प्रकार का डर नही देखा गया। उक्त संबंध मे सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला अस्पताल जगदलपुर से भी चर्चा की गयी जिसमे उन्होने बताया कि अभी तक अस्पताल मे टीकाकरण के एड्वर्स रिएक्शन का कोई भी मरीज भर्ती नही हुआ है एवं सभी टीकाकरण से लाभान्वित स्टाफ एवं चिकित्सक अपनी ड्यूटी कर रहे है और ओपीडी एवं आपरेशन सामान्य की तरह संचालित किये जा रहे है।

Back to top button