इमरान खान की पार्टी को भारत से मिलता है फंड, लिया ‘BJP सदस्य’ का नाम: मरयम नवाज 

इस्लामाबाद
यूं तो अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान भारत को घेरने की कोशिश करता ही रहता है, उसकी घरेलू लड़ाइयों में भी बिना भारत पर ठीकरा फोड़े काम नहीं चलता। अब तक प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पार्टी पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और भारत की 'दोस्ती' का दावा करते आए हैं। अब नवाज की बेटी मरयम ने उल्टा इमरान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी पर भारत से फंड लेने का आरोप जड़ दिया है। डॉन अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक सरकार के खिलाफ एक बोलते हुए मरयम ने आरोप लगाया कि इमरान को भारत और इजरायल के लोगों से फंड मिलता है। उन्होंने कहा, 'क्या आपको पता है कि उन्हें भारत से फंड कौन देता है? भारतीय जनता पार्टी के सदस्य इंदर दोसांझ। और उन्हें फंड देने वाले इजरायली का नाम है बैरी सी श्नेप्स।' मरयम ने यह भी दावा किया कि दोनों देशों से 'अनगिनत' लोग और कंपनियां PTI को फंड देते है।

गौर करने वाली बात है कि इससे पहले जब नवाज शरीफ ने सेना पर निशाना साथा था, तो इमरान ने कहा था, 'नवाज ने जो पाकिस्तान की सेना के बारे में बाहर से बैठकर कहा है, वह जनरल बाजवा पर हमला नहीं है, पाकिस्तान की सेना पर है। यही बात नरेंद्र मोदी ने कही थी। नरेंद्र मोदी ने कई बार कहा कि हमें नवाज शरीफ पसंद हैं, पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष आतंकवादी हैं। उन्होंने कई बार कहा और नवाज शरीफ ने कोई जवाब नहीं दिया।' खान कहा, 'मोदी यह क्यों नहीं कहते हैं कि इमरान सही हैं लेकिन जनरल बाजवा गलत? क्योंकि उन्हें पता है कि मैंने उनका (मोदी का) असली चेहरा दुनिया को दिखा दिया है, वह कितने कट्टरवादी हैं।' इमरान ने कहा कि भारतीय अखबारों में नवाज की तारीफ हो रही है। वे कहते हैं कि शरीफ बहुत लोकतांत्रिक हैं और वह सेना से अपना काम करने के लिए कह रहे हैं।

Back to top button