अवैध शराब बिक्री के लिए IG- कमिश्नर की जवाबदारी होगी -CM

भोपाल
मुरैना (Morena) में जहरीली शराब से कई मौतों की घटना के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के तेवर सख्त हो गए हैं| सीएम ने मंगलवार को सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग (Video Conferencing) में दो टूक कहा कि प्रदेश से शराब माफिया की सफाई करनी है| कैसे करना है आप लोग देखें, लेकिन इस गंदगी की सफाई होनी चाहिए|

मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में कहा मेरे पास निर्देशों की सूची है, लेकिन कोई निर्देश नहीं दे रहा हूँ| माफियाओं को कहा पकड़ना है कैसे पकड़ना है आप अच्छी तरह जानते हो| इसलिए एक ही निर्देश है जड़ो पर प्रहार करो , कैसे करना है ये आप मुझसे बेहतर जानते है|

सीएम ने कहा जवाबदारी कलेक्टर एसपी और आबकारी अधिकारी, आईजी कमिश्नर की है, कैसे करना है आप लोग देखे, बस इतनी ही वीडियो कांफ्रेंसिंग है| पकड़ना है और सफाई करनी है| अवैध शराब का धंधा जड़मूल से नष्ट करना है| जिले के अधिकारी ठान ले तो अवैध शराब का धंधा करने वाले बचेंगे नहीं| संयुक्त टीम काम करे|

Back to top button