अवैध कब्जाधारियों ने सरकारी जमीन ही दबा दी, चला बुलडोजर

रायपुर
अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ गुरूवार को जिला प्रशासन का बुलडोजर चल गया और देखते ही देखते अवैध निर्माण जमींदोज हो गए। माना कैंप से लगी लगभग 400 एकड़ भूमि को जिला प्रशासन ने अवैध कब्जाधारियों से मुक्त करते हुए इस शासकीय भूमि को माना नगर पंचायत को सौंपते हुए इस पर शासकीय नर्सरी तैयार करने को कहा है। वहीं दूसरी ओर विधानसभा मार्ग पर नाले की जमीन को पाटकर उस पर कब्जा करने की तैयारी चल रही है।  

उल्लेखनीय है कि माना कैंप तथा एयरपोर्ट से लगी शासकीय जमीन पर भू माफियों द्वारा ताने गये अवैध कब्जों को ढहाने कार्य जिला प्रशासन द्वारा पिछले 15 दिनों से किया जा रहा था जिसे आज उसने मुकम्मल तौर पर खाली करा दिया। जिला प्रशासन ने लगभग 400 एकड़ जमीन पर बने अवैध कब्जे से इस भूमि को मुक्त कराया। शहर में जमीनों पर अवैध कब्जे का खेल सालों से चला आ रहा है, लेकिन सरकारी डंडे ने अब भू-माफियाओं के मंसूबों पर पानी फेरना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि रायपुर के माना इलाके में ऐसे ही कई एकड़ जमीन को खाली कराया गया है। माना कैंप की गोबर खरीदी केंद्र से सटी खाली जमीन पर कई लोगों ने कब्जा कर लिया था। वहां कई कच्चे घर खड़े दिए थे। कॉलम और बिंब के साथ पक्के मकानों का भी निर्माण हो चुका था जिन्हें जिला प्रशासन द्वारा अवैध निर्माण को तोड़ कर पूरी जमीन खाली करा ली। इतना ही नहीं अवैध कब्जों से मुक्त हुई इस शासकीय भूमि को चारों ओर से कंटीेलें बारबेट तार से घेर दिया गया है। माना कैंप की तरह ही टेमरी क्षेत्र में भी शासकीय भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया है। एयरपोर्ट रोड से सटे करीब तीन एकड़ की बेशकीमती जमीन पर कब्जा करने के लिए भूमाफियाओं ने मुरुम डाल कर सड़क निर्माण कर लिया था । जिला प्रशासन ने इस भूमि को माना नगर पंचायत को नर्सरी के लिए उपलब्ध करा दिया। साथ ही बाकी पड़ी खाली जमीन पर रेड फ्लैग और बोर्ड भी लगा दिया गया है।

जिला प्रशासन ने माना में शासकीय भूमि को भू-माफिया से मुक्त कराने में तो कोई कोर कसर नहीं छोड़ी लेकिन वहीं दूसरी ओर विधानसभा मार्ग पर हाउसिंग बोर्ड कॉम्पलेक्स के सामने राज नर्सरी से लगी भूमि से लगे नाले को पाटकर उस पर कब्जा करने की तैयारियों भू स्वामी द्वारा की जा रही है।
इस संदर्भ में नाले को पाटने का कार्य इतनी धीमी गति से किया जा रहा है कि इस ओर किसी का ध्यान न जाये । पिछले दो-तीन महीनों से नाले में बाहर से लाकर मलबे को नाले किनारे लाकर डाला जा रहा है । विधानसभा मार्ग पर बने इन्हीं दोनों नालों में जब रूकावट आती है तो बरसात के दिनों में सड्डू हाउसिंग बोर्ड कालोनी के घरों में पाानी घुस जाता है। फिलहाल इस कब्जे की ओर न तो अफसरों का ध्यान गया है और न ही जिला प्रशासन का।

Back to top button