बीएसई सेंसेक्स 746 अंक की गिरावट

मुंबई
चौतरफा बिकवाली से आज शेयर बाजार में गिरावट आई। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 746 अंक यानी 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ 48,878 अंक पर बंद हुआ। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी 218 अंक यानी 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ 14372 अंक पर आ गया। बजाज ऑटो के शेयरों में सबसे अधिक 11 फीसदी उछाल आई।

कारोबार के दौरान सेंसेक्स 790 अंक तक लुढ़क गया था और 48835 अंक पर आ गया था। सबसे ज्यादा गिरावट फाइनेंशियल शेयरों में रही और निफ्टी बैंक में 3 फीसदी गिरावट आई। इसके अलावा मेटल और रियल्टी शेयरों में भी गिरावट रही। हालांकि ऑटो शेयरों में तेजी का रुख रहा। एक्सिस बैंक के शेयरों में सबसे अधिक 4.4 फीसदी की गिरावट आई। एसबीआई का शेयर 3.5 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 3.7 फीसदी और इंडसइंड बैंक का शेयर 3.5 फीसदी गिरा। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से केवल बजाज ऑटो, एचयूएल, टीसीएस, अल्ट्राटेक सीमेंट और बजाज फिनसर्व के शेयरों में तेजी रही।

 

Back to top button