सीआरपीएफ कमांडो के घेरे में रहेंगे पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जेड प्लस सिक्योरिटी मिली

नई दिल्ली
भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश और राज्यसभा सांसद रंजन गोगोई को केंद्र सरकार ने जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला लिया है। केंद्र ने सीआरपीएफ से सांसद गोगोई को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए कहा है। देश में कहीं भी यात्रा के दौरान अब रंजन गोगोई के साथ सीआरपीएफ के 12 कमांडो रहेंगे, जो उन्हें सुरक्षा देंगे। शुक्रवार को इस बाबत जानकारी दी गई है। 66 साल के रंजन गोगोई को अभी तक दिल्ली पुलिस सुरक्षा मुहैया करा रही थी। अब जेड प्लस सिक्योरिटी मिलने के बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के सशस्त्र कमांडो उनकी सुरक्षा में होंगे। 

स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप की सुरक्षा के बाद जेड प्लस भारत की सर्वोच्च सुरक्षा श्रेणी है। चुनिंदा लोगों को ही ये सुरक्षा दी जाती है। बता दें रंजन गोगोई नवंबर, 2019 में प्रधान न्यायाधीश के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। जिसके कुछ ही दिन बाद सरकार ने उन्हें राज्यसभा का सदस्य मनोनीत कर दिया था। इस समय वो सांसद हैं। रंजन गोगोई अपने कार्यकाल के दौरान कई फैसलों को लेकर चर्चा में रहे थे, जिसमें अयोध्या में बाबरी मस्जिद-राम मंदिर से जुड़ा फैसला भी शामिल था। वहीं रिटायरमेंट के बाद राज्यसभा जाने को लेकर भी उन पर सवाल उठे थे। 

Back to top button