- एंटीलिया के पास मिली कार में धमकी भरी चिठ्ठी ,अगली बार होगा पूरा इंतजाम
- बिलासपुर एयरपोर्ट के रन-वे पर टेस्टिंग फ्लाईट का सफल लैंडिंग
- एम्स से सरोना स्टेशन की दूरी अब मात्र 200 मीटर,सांसद सोनी की पहल से मिली सौगात
- शराबबंदी पर BJP एमएलसी के बयान को लेकर छिड़ी सियासत
- सफलता पर बोले- आप एकमात्र पार्टी, जो देश में भाजपा को चुनौती दे रही है : अरविंद केजरीवाल
पाक में जज के खिलाफ न्यूज चैनल को बोलना पड़ा भारी, 30 दिनों के लिएबैन

इस्लामाबाद
पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल को न्यायधीशों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करना भारी पड़ गया है। पाकिस्तान की मीडिया निगरानी संस्था ने बोल न्यूज चैनल के लाइसेंस को 30 दिनों के लिए निलंबित कर दिया है। इतना ही नहीं, चैनल के ऊपर 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। चैनल पर आरोप है कि उसके एक एंकर ने कार्यक्रम के दौरान न्यायपालिका पर अपमानजनक टिप्पणी की थी और गंभीर आरोप लगाए थे।
बोल न्यूज का लाइसेंस 30 दिनों के लिए रद्द
एक बयान के अनुसार, पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी‘ (पीईएमआरए) ने ‘बोल न्यूज’ के खिलाफ शुक्रवार को यह कार्रवाई की। पीईएमआरए ने ट्वीट किया कि पीईएमआरए ने 30 दिनों के लिए ‘बोल न्यूज’ का लाइसेंस रद्द कर दिया है और उस पर 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी ने जारी किया बयान
पीईएमआरए ने कहा कि एंकर सामी इब्राहिम ने 13 जनवरी को लाहौर उच्च न्यायालय (एलएचसी) में न्यायाधीशों की नियुक्ति के विषय पर चर्चा के दौरान अदालत के मुख्य न्यायाधीश और अन्य न्यायाधीशों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी।’’ पीईएमआरए ने कहा कि एंकर ने ‘‘संविधान के अनुच्छेद 68 […] और पीईएमआरए आचार संहिता, 2015 के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन करते हुए, न्यायपालिका पर आक्षेप लगाए।