कार में हेलमेट नहीं लगाने पर किया चालान

 हापुड  
बुलंदशहर पुलिस की लापरवाही के कारण एक स्वास्थ्य कर्मी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस ने कार में हेलमेट नहीं लगाने पर स्वास्थ्य कर्मी का चालान कर दिया है और घर पर चालान भरने के लिए नोटिस भेज दिया है।

सिम्भावली थाना क्षेत्र के गांव हरौड़ा निवासी रुद्र दत्त शर्मा जनपद बुलन्दशहर में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत है। वह अपनी कार से प्रतिदिन अपडाउन करता है। पीड़ित ने बताया कि उसके घर पर बुलन्दशहर यातायात विभाग द्वारा चालान का नोटिस भेजा गया है। जिसमें उसकी एल्टो कार का नम्बर प्रकाशित करते हुए हेलमेट नहीं लगाने पर जुर्माना लगाया गया है। जबकि चालान में स्कूटी पर सवार दूसरे व्यक्ति का फोटो दर्शाया गया है। ध्यान से देखने पर स्कूटी तथा कार के नम्बर में सिर्फ जनपद कोड अलग-अलग है। पुलिस ने बिना ध्यान दिए स्कूटी के नम्बर पर कार का नम्बर अंकित कर चालान कर दिया। पुलिस की इस लापरवाही से कार चालक स्वास्थकर्मी परेशान है। इस मामले में उसने पुलिस कार्यप्रणाली की उच्च अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है।

Back to top button