आत्मनिर्भर बिहार के लिए सात निश्चय-2 के लिए बजट में होगा प्रावधान, इसी साल काम भी शुरू: नीतीश

पटना 
सात निश्चय-2 की योजनाओं पर वर्ष 2021 में ही काम भी शुरू हो जाएगा। इसको लेकर योजनाओं से संबंधित सभी चीजों का सर्वेक्षण कराया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आत्मनिर्भर बिहार के लिए सात निश्चय-2 की योजनाओं के लिए आम बजट में राशि का प्रावधान किया जाएगा। इसके संदर्भ में कई योजनाएं बनायी गई हैं, जिनका प्रावधान बजट सत्र में पेश होने वाले आम बजट में होगा। जदयू मुख्यालय में आयोजित कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह के बाद पत्रकारों के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट के बारे में पहले से कोई स्पेसिफिक बात नहीं बतायी जाती है। 

लेकिन, इतना कह सकता हूं कि बिहार के विकास को आगे बढ़ाने वाला बजट पेश होगा। बजट की सारी तैयारियां की जा रही हैं। विधानसभा एवं विधान परिषद का जो सत्र प्रारंभ होगा उसके संबंध में कैबिनेट का निर्णय हो चुका है। सारी चीजें नियत समय पर होंगी। स्वाभाविक है इस साल का सप्लिमेंट्री (अनुपूरक) बजट भी आएगा।  उन्होंने कहा कि पहले के बचे हुए विकास के काम पूरे किए जाएंगे। सात निश्चय में जो कुछ काम बचे हुए हैं उनको पूरा किया जाएगा। इसके अलावा हर घर नल का जल समेत अन्य बचे हुए विकास के कार्यों को भी पूरा किया जाएगा। जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत बनायी गई योजनाओं पर काम किया जा रहा है। 

Back to top button