किसान लूट का शिकार ,लूटेरे 50 हजार लेकर चंपत

कोरबा
बैंक से पचास हजार रुपये लेकर बाहर निकले किसान से अज्ञात बाईक सवार दो युवक रुपए लूटकर फरार हो गये। लूट की इस घटना के बाद पुलिस ने जिले की सीमा को सील कर दिया है । शहर से बाहर निकलने वाले सभी प्रकार के वाहनों की तलाशी ले रही है।

घटना 12 बजे के आसपास की हरदी बाजार बस स्टैंड के पास की है। जहां एक किसान जिला सहकारी बैंक में अपने पैसे निकालने के लिये पहुंचा । रेलडभरी उतरदा निवासी कचरा राम महाराज जिला सहकारी बैंक पैसे निकालने आया हुआ था इस दौरान जैसे ही वह जिला सहकारी बैंक के कुछ ही दूरी पर पहुंचा तो दो बाइक सवार पहुंचे और उसे राम-राम कहते हुए उसके हाथ से पैसे ले उड़े।

कचरू राम महाराज ने बताया उसने धान बेचा था। जिला सहकारी बैंक से ?49000 लेकर निकला ही था कि दो बाइक सवार सामने से आये और राम राम कहते हाथ से पैसा ले भागे। इस दौरान उसने लुटेरों को पकड?े जोर जोर से आवाज लगाई और एक बाइक सवार लुटेरों का पीछा करने लगा लेकिन लुटेरे हाथ नहीं लगे।
घटना की सूचना मिलते ही हरदी बाजार चौकी पुलिस मौके पर तत्काल पहुंची और आसपास नाकाबंदी शुरू की।

Back to top button