टोक्यो ओलंपिक की अनिश्चितता को लेकर बेचैन नीरज

नई दिल्ली
भारत के अनुभवी भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने स्वीकार किया कि कोरोना महामारी के कारण एक साल के लिए स्थगित हुए ओलंपिक को लेकर अनिश्चितता से बेचैनी है। मगर उन्होंने कहा कि वह यह सोचकर तैयारी कर रहे हैं कि खेल होंगे और वह अपना 100 प्रतिशत देंगे।

तोक्यो ओलंपिक के जुलाई अगस्त में होने को लेकर अटकलों का दौर जारी है। कुछ रिपोर्ट में कहा गया है कि खेल रद्द होंगे जबकि आयोजक, जापान सरकार और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति का कहना है कि खेल समय पर होंगे।

नीरज ने कहा, 'बेचैनी तो है। अगर ओलंपिक होते हैं तो लक्ष्य स्पष्ट है। मैं अपना 100 प्रतिशत दूंगा। लेकिन अगर नहीं होते हैं तो रणनीति बदलनी होगी।' उन्होंने कहा, कई बार मन में ख्याल आता है कि हम इतनी मेहनत तो कर रहे हैं लेकिन अगर खेल हुए ही नहीं तो।'

नीरज इन दिनों भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में अभ्यास कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मैं बस उम्मीद करता हूं कि सब कुछ सकारात्मक हो और टोक्यो ओलंपिक का आयोजन हो।' कोरोना काल से पहले ही ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके नीरज का यह पहला ओलंपिक होगा।

Back to top button