दो दौर में होंगे यूपी बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम्स

 उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) ने यूपी बोर्ड (UP Board) क्लास 12 प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। यूपी बोर्ड द्वारा 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम्स दो चरणों में दिए जा रहे हैं। शेड्यूल की पूरी जानकारी आगे दी जा रही है।

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट के पहले चरण की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 03 फरवरी से लेकर 12 फरवरी तक आयोजित की जाएंगी। पहले चरण में जिन जोन्स में प्रैक्टिकल परीक्षा होगी, वे हैं – आगरा, शारजांपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, फैजाबाद, मिर्जापुर, देवीपटन और बस्ती।

इसके बाद दूसरे चरण के प्रैक्टिकल्स 13 फरवरी 2021 से शुरू होंगे। दूसरे फेज की यह परीक्षा 22 फरवरी 2021 तक ली जाएगी। इस चरण में जिन जोन्स में परीक्षा आयोजित होगी, वे हैं – अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, आजमगढ़ और गोरखपुर।

बता दें कि यूपी बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को हर विषय में कम से कम 35 प्रतिशत और ओवरऑल भी 35 फीसदी अंक होने चाहिए। पिछले साल यूपी बोर्ड इंटर परीक्षा में 24.96 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।

Back to top button