प्रदर्शन स्थल के लिए किसानों के कुछ जत्थे रवाना, अब भी हजारों किसान दिल्ली में मौजूद

नई दिल्ली
कृषि कानूनों के खिलाफ ट्रैक्टर परेड के दौरान घंटों तक अराजकता के बाद कुछ किसान मंगलवार शाम अपने-अपने प्रदर्शन स्थल की ओर लौटने लगे लेकिन अब भी हजारों प्रदर्शनकारी राष्ट्रीय राजधानी में आईटीओ, नांगलोई और मुकरबा चौक पर डटे हुए हैं। आईटीओ क्रॉसिंग पर सैकड़ों किसान बैठे हुए हैं और कुछ किसान दिल्ली के बाहरी रिंग रोड की तरफ लौट गए हैं। किसानों के कई जत्थों को मंगलवार शाम टिकरी और गाजीपुर में प्रदर्शन स्थल की ओर वापस जाते हुए देखा गया। इससे पहले, हजारों किसान अपने ट्रैक्टर के साथ विभिन्न हिस्से से शहर में घुसे और लाल किला परिसर चले गए। लाल किले में ध्वज स्तंभ पर भी कुछ किसान चढ़ गए। पुलिस ने बताया कि किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान आईटीओ पर ट्रैक्टर पलटने से एक प्रदर्शनकारी किसान की मौत हो गयी। किसानों ने शव को तिरंगे में लपेट दिया और उसे आईटीओ क्रॉसिंग पर रखा। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को शव को पोस्टमार्टम के लिए भी नहीं ले जाने लिया।

दिल्ली पुलिस ने पश्चिमी दिल्ली में नांगलोई चौक पर किसानों पर लाठियां चलायी और आंसू गैस के गोले भी छोड़े। यह घटना उस वक्त हुई जब किसान अपने प्रदर्शन के दौरान तय मार्ग से अलग रास्ते से निकलने का प्रयास कर रहे थे। किसानों ने नांगलोई चौक और मुकरबा चौक पर सीमेंट के अवरोधकों को भी तोड़ डाला जिसके बाद पुलिस ने उपद्रवी भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े।

 

Back to top button