दो नए प्रोडक्ट्स उतार सकती है शाओमी

  

Mi Sound Unveil:Xiaomi भारत में ग्राहकों के लिए ऑडियो इक्विपमेंट की नई रेंज को लॉन्च करने वाली है, इन लेटेस्ट प्रोडक्ट्स को कंपनी के आगामी 22 फरवरी को आयोजित इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा। प्रोडक्ट रेंज संभवतः किफायती और पोर्टेबल ऑडियो गियर पर केंद्रित होगी। टीज़र में नज़र आ रहे ग्राफिक्स इस बात का सेकंत देता है कि शाओमी एक वायरलेस स्पीकर और वायरलेस इयरफ़ोन को लॉन्च कर सकती है। लॉन्च की तारीख और समय के अलावा फिलहाल तो आगामी प्रोडक्ट रेंज के बारे में ज्यादा जानकारी तो सामने नहीं आई है।

Xiaomi इंडिया के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर टीजर को पोस्ट किया गया है जिसमें एक एनिमेटेड ग्राफिक्स है जो Wireless Speaker और Wireless Earphones के लॉन्च होने की तरफ इशारा कर रहा है। नए Mi Products भारत में 22 फरवरी दोपहर 12 बजे लॉन्च किए जाएंगे।

हालांकि अभी तक कुछ भी साफ नहीं है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि Xiaomi द्वारा पिछले साल ग्लोबली लॉन्च किए Mi Portable Bluetooth Speaker (16 वॉट) को आगामी इवेंट के दौरान लॉन्च किया जा सकता है। ब्लूटूथ 5 पावर्ड स्पीकर को वाटर रेसिस्टेंट के लिए IPX7 रेटिंग प्राप्त है और यह मल्टी-ड्राइवर सेटअप से लैस है जो 16 वॉट साउंड आउटपुट प्रदान करता है। इयरफ़ोन पूरी तरह से नए या फिर मेड इन इंडिया मॉडल हो सकता है और ग्राफिक को देखने से ऐसा लगता है कि यह ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) हेडसेट हो सकते हैं।

ग्राफिक्स को देखने से पता चलता है कि या तो यह वायर्ड हेडसेट या फिर नेकबैंड-स्टाइल वायरलेस ईयरफोन्स हो सकते हैं। जैसा कि आमतौर पर Xiaomi प्रोडक्ट्स से उम्मीद की जाती है आगामी नई रेंज भी किफायती ज्यादा कीमत में कम हो सकती है।

याद करा दें कि हाल ही में Xiaomi ने इस बात को भी कंफर्म किया है कि कंपनी मार्च में अपनी Redmi Note 10 series को ग्राहकों के लिए लॉन्च करने वाली है लेकिन फिलहाल कंपनी ने सटीक लॉन्च तारीख से पर्दा नहीं उठाया है। रेडमी नोट 10 सीरीज़ के अंतर्गत Redmi Note 10 और Note 10 Pro को उतारा जा सकता है।

Back to top button