राज्य निर्वाचन आयोग में पंचायत आम निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण सम्पन्न

भोपाल

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पंचायत आम निर्वाचन 2021-22  के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। उप सचिव अरुण परमार और श्रीमती अज़ीज़ा सरशार जफ़र ने निर्वाचन संबंधी विभिन्न बिन्दुओं के बारे में जानकारी दी।

प्रशिक्षण में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ. समीरा नईम ने मतदान सामग्री वितरण एवं वापसी की प्रक्रिया, पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी की भूमिका के बारे में बताया। मास्टर ट्रेनर डॉ. अजय काले ने मतदान दिवस की व्यवस्था, मतगणना प्रक्रिया एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा के संबंध में जानकारी दी। प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षणार्थियों की समस्याओं का समाधान भी किया।

प्रशिक्षण में जिले के उप जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर, नोडल अधिकारी प्रशिक्षण और निर्वाचन अधीक्षक शामिल हुए। प्रशिक्षण के अगले चरण में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स जिले के अन्य मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षित करेंगे। इस दौरान उप सचिव सुतेश शाक्य एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

Back to top button