60 प्लस लालबाग ग्रुप ने औषधि युक्त पौधा लगाकर मानव सेवा का दिया संदेश

धार
60 प्लस लालबाग ग्रुप द्वारा लालबाग बगीचे में गिलोय अमृता का पौधा अश्वगंधा बीजा रोपण कर आम जनता को वृक्षारोपण पर्यावरण एवं स्वास्थ्य का संदेश देते हुए ग्रुप के महेश महेश्वरी ने कहा की वृक्ष,पुत्र के समान होता है जिसे लगाने व संवारने का धर्म हमारा है उसके बाद जीवन भर पुत्र समान यह हमारी सेवा करता है ग्रुप के श्री बबन जी अग्रवाल ने बताया औषधिय पौधा व्यक्ति ने लगाना चाहिए जिससे स्वास्थ की रक्षा होती है इस अवसर पर कविराज नंद किशोर उपाध्याय 'प्रबोधक' ने अपनी दो लाइन पढ़कर पर्यावरण कासार्थक संदेश इस अवसर पर ग्रुप के किका भाई बोहरामुर्तजा ने सभी से आग्रह किया की सुबह घूमना वृक्ष लगाना पानी को बचाना हमारी   जवाबदारी  है इस अवसर पर बीएल जैन साहब न्याय विभाग से रिटायर्ड हरिप्रसाद जी मिश्रा रिटायर्ड जनपद अधिकारी श्री तंवर  आदि कई सदस्य उपस्थित थे उपरोक्त जानकारी गिर्राज अग्रवाल मनु सेठ ने दी।

Back to top button