केरल में ‘मौत’ की बाढ़: लोगों की मदद के लिए अखिलेश ने ट्वीट के जरिए की यह भावुक अपील

लखनऊ
 केरल इस समय भयंकर बारिश और बाढ़ की मार झेल रहा है। राज्यों से लेकर लोग व्यक्तिगत तौर पर केरल को बाढ़ के कहर से उभारने के लिए मदद कर रहे हैं। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बारिश व बाढ़ से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए ट्वीट किया है।

अखिलेश ने लिखा है कि मेरा दिल केरल के लोगों के पास चला जाता है। मेरी पत्नी और मैंने केरल में जरूरतमंदों की मदद करने के लिए व्यक्तिगत दान करने का फैसला किया है। यदि आप भी उनकी मदद कर सकते हैं, तो अपना योगदान अवश्य दें। उन लोगों को याद रखें जो खो गए थे और केरलवासियों के लिए प्रार्थना करें जो लड़ना जारी रखें हैं। 

बता दें कि, केरल में इस समय बाढ़ की वजह से भीषण तबाही मची हुई है। दुःख की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 करोड़ रूपए दक्षिण भारतीय राज्य को भेजने के निर्देश दिए हैं। वहीं 19,512 करोड़ रुपये के नुकसान की रिपोर्ट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के लिए 500 करोड़ रुपये का अंतरिम राहत पैकेज देने का ऐलान किया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button