मुझे कपिल देव नहीं बनना, मेरी तुलना बंद कर दें: हार्दिक पंड्या

लंदन
भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या का कहना है कि वह दिग्गजों में शुमार कपिल देव से अपनी तुलना नहीं करना चाहते। वेबसाइट ‘ईएसपीएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, हार्दिक चाहते हैं कि दुनिया उन्हें उनके नाम से ही जाने और वह कपिल नहीं बनना चाहते।

इंग्लैंड के खिलाफ हार्दिक ने दूसरे दिन 28 रन देकर मेजबान टीम की पहली पारी में पांच विकेट लिए थे। ऐसे में दूसरे दिन अपने प्रदर्शन के बाद पंड्या ने कहा कि वह अन्य खिलाड़ियों के साथ अपनी तुलना से थक गए हैं। हार्दिक ने कहा, ‘सबसे बड़ी समस्या यह है कि आप एक खिलाड़ी की तुलना दूसरे से करते हो और अचानक अगर कुछ गलत हो जाता है, तो लोग कहते हैं कि अरे यह तो कपिल की तरह नहीं है।'

युवा ऑलराउंडर ने कहा कि मैं कभी भी कपिल नहीं बनना चाहता। मुझे हार्दिक पंड्या ही रहने दें। मैं अपनी पहचान के साथ ही खुश हूं। उन्होंने यह भी कहा कि कपिल देव महान खिलाड़ी हैं और उस दौर में ऐसे कई बड़े खिलाड़ी भारतीय टीम के सितारा थे।

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंगम टेस्ट के दूसरे दिन अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 124 रन बना लिए हैं। इस हिसाब से भारत ने मेजबान पर 292 रनों की बढ़त बना ली है। भारत ने अपनी पहली पारी में 329 रन बनाए थे वहीं इंग्लैंड को उसने 161 रनों पर समेट दिया था।

भारत ने नॉटिंगम टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के खिलाफ 168 रनों की बढ़त ली। नॉटिंगम में खेले पिछले चार टेस्ट मैचों में यह तीसरा मौका है जब भारत ने पहली पारी में बढ़त ली हो।

हार्दिक पंड्या ने नॉटिंगम टेस्ट के दूसरे दिन 28 रन देकर इंग्लैंड के पांच बल्लेबाजों को पविलियन भेजा। यह टेस्ट करियर में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। इससे पहले उन्होंने इसी सीरीज के दूसरे मैच में लॉर्ड्स के मैदान पर 66 रन देकर तीन विकेट लिए थे। यह ट्रेंट ब्रिज पर भी किसी भारतीय गेंदबाज का सबसे अच्छा प्रदर्शन है। इससे पहले जहीर खान ने 2007 में 75 रन देकर 5 विकेट लिए थे।

 ऋषभ पंत अपने डेब्यू टेस्ट में सबसे कामयाब भारतीय विकेटकीपर बन गए। उन्होंने विकेट के पीछे पांच कैच किए।इशांत शर्मा ने 15वें टेस्ट में 10वीं बार एलिस्टर कुक का विकेट लिया। इशांत ने अपे करियर में सबसे ज्यादा बार कुक को ही आउट किया है। कुक को सबसे ज्यादा (19 टेस्ट में 12 बार) साउथ अफ्रीका के मॉर्नी मार्केल ने आउट किया है।

भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा, ‘मैंने अभी तक अपने करियर में 40 वनडे, 10 टेस्ट मैच खेले हैं और मैं अब भी हार्दिक ही हूं, कपिल नहीं हूं। उस युग में कई दिग्गज निकले। ऐसे में मुझे हार्दिक ही रहने दें। किसी और के साथ मेरी तुलना करना बंद करें। अगर आप मेरी तुलना बंद कर देंगे, तो मुझे खुशी होगी।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button