सीएम नीतीश के आरोपों पर सख्त दिखा सड़क परिवहन मंत्रालय, पेश की सफाई

पटना
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार पर एनएच की मरम्मत और रखरखाव पर लगे पैसे ना देने का आरोप लगाया। नीतीश के आरोपों पर सड़क परिवहन व राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने सफाई पेश की है। 

मंत्रालय का कहना है कि सीएम नीतीश कुमार ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार ने एनएच की मरम्मत और रखरखाव के लिए बिहार सरकार के फंड से 970 करोड़ रुपए खर्च किए हैं और अब तक केंद्र सरकार की तरफ से उन्हें यह पैसा नहीं मिला है। मंत्रालय ने कहा कि यह मामला यूपीए सरकार के कार्यकाल का है। 

मंत्रालय ने कहा कि अक्टूबर 2011 में तत्कालीन सड़क परिवहन मंत्री सीपी जोशी ने नीतीश कुमार को पत्र लिखकर यह राशि देने में अक्षमता व्यक्त की थी। इसके अतिरिक्त सीपी जोशी ने कहा था कि बिहार सरकार ने नेशनल हाइवे की मरम्मत करवाने से पहले इसकी अनुमति केंद्र सरकार से नहीं ली।

गौरतलब है कि सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पटना में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिना नाम लिए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि मंत्री काम करवाने का वादा तो करते हैं लेकिन काम होता नहीं है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button