रेलवे स्टेशन पर मुफ्त वाई-फाई का ऐसे करे इस्तेमाल

कहते हैं कि फ्री की चीज़ सभी को अच्छी लगती है। जैसे कि फ्री का वाई-फाई। सरकार ने लोगों की सहूलियत के लिए जगह-जगह फ्री वाई-फाई उपलब्ध कराया हुआ है। यह सुविधा रेलवे स्टेशनों पर भी है। गूगल और रेलटेल ने मिलकर आईआरसीटीसी के लिए रेलवायर के नाम से फ्री वाई-फाई की सर्विस शुरू की थी, लेकिन अभी भी काफी लोग ऐसे हैं, जिन्हें यह इस्तेमाल करना नहीं आता। आज हम आपको बताएंगे कि रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध फ्री वाई-फाई से फोन को कैसे कनेक्ट करें:

वाई-फाई की सेटिंग्स में जाएं

सबसे पहले वाई-फाई सेटिंग्स में जाएं और वहां रेलवायर नेटवर्क (Railwire Network) सिलेक्ट करें।

फोन नंबर डालें

इसके बाद एक नया विंडो खुलेगा। वहां अपना फोन नंबर डालें और 'RECEIVE SMS' टैब पर क्लिक करें।

ओटीपी नंबर एंटर करें

इसके बाद आपके फोन पर एसएमएस के ज़रिए एक 4 डिजिट का ओटीपी कोड आएगा। उस कोड को एंटर करें और फिर 'DONE' पर क्लिक करें।

हाई स्पीड पर फ्री वाई-वाई का मजा

बस, अब आप ऑनलाइन हैं और फ्री वाई-फाई का फायदा उठा सकते हैं। हाई स्पीड होने की वजह से आप गानों से लेकर फिल्में यहां तक कि गेम्स भी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

380 से ज्यादा स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई

भारत में रेलवायर यानी आईआरसीटी के फ्री वाई-फाई की सुविधा अब 380 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध हैं, जहां आप इसका फायदा उठा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button