Google Photos ऐप में आया बड़ा अपडेट, DSLR को टक्कर देगी आपकी फोटो

 नई दिल्ली  
गूगल ने अपने पॉप्युलर गैलरी एप गूगल फोटोज (Google Photos) के लिए नया अपडेट जारी किया है। इसके जरिए अब यूजर्स को कुछ नए फोटो एडिटिंग टूल्स मिल गए हैं। इसमें Portrait Light और Portrait Blur जैसे एडिटिंग टूल्स शामिल हैं। इनके जरिए आप अपनी तस्वीर को आसानी से एडिट करने के साथ ही उनका ब्लर भी अडजस्ट कर सकते हो। अभी तक ये फीचर्स सिर्फ Pixel फोन्स यूजर्स तक ही सीमित थे, जो अब अन्य यूजर्स को भी मिल गए हैं। हालांकि इसके लिए आपके पास गूगल वन सब्सक्रिप्शन, एंड्रॉइड 8 या ऊपर का वर्जन और कम से कम 3 जीबी रैम होनी चाहिए। 
 
गूगल फोटोज के जरिए अब आप आसानी से अपने पोर्ट्रेट फोटोज की लाइटिंग अडजस्ट कर पाएंगे। नए एडिटिंग टूल में आप तय कर सकते हैं कि परछाई (shadows) कैसे दिखे और इसका डायरेक्शन किस दिशा में हो। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपना पोर्ट्रेट फोटो गूगल फोटोज एप में ओपन करके edit बटन पर टैप करना होगा। फिर Portrait Light टूल को अप्लाई करना होगा। आप फिंगर स्लाइड करके इसमें बदलाव कर सकते हैं। 

Back to top button