यूएफा चैंपियंस लीग में जीता चेल्सी, एटलेटिको मैड्रिड को 1-0 से हराया

   बुकारेस्ट
ओलिवर गिरोड के एकमात्र विजयी गोल की मदद से एटलेटिको मैड्रिड ने यूएफा चैंपियंस लीग के प्रीक्वार्टर फाइनल के पहले चरण में मेजबान एटलेटिको मैड्रिड को 1-0 से हरा दिया। यात्रा प्रतिबंधों के कारण यह मैच एटलेटिको मैड्रिड के घर बुकारेस्ट में खेला गया। दोनों टीमों के बीच पहला हाफ गोलरहित रहा। दूसरे हाफ में गिरोड ने 68वें मिनट में बॉक्स के अंदर से बायें पैर से बाईसिकिल-किक से शानदार गोल करके चेल्सी को 1-0 की बढ़त दिला दी जिसे टीम ने अंत तक कायम रखा। हालांकि उनके गोल करने के बाद मैदानी रेफरी ने ऑफसाइड का हवाला देते हुए इसे रद कर दिया था, लेकिन वार (वीडियो असिस्टेंट रीव्यू) की मदद से इस गोल को मान्य करार दिया गया। एटलेटिको की यह लगातार दूसरी हार है। दोनों टीमों के बीच दूसरे चरण का मैच 17 मार्च को खेला जाएगा।

अन्य मैच में बायर्न म्यूनिख ने लाजियो को 4-1 से शिकस्त दी। म्यूनिख के लिए रॉबर्ट लेवानदोवस्की (09वें मिनट), जमाल मुसियाला (24वें मिनट), लेरॉय साने (42वें मिनट) ने गोल दागे जबकि एक आत्मघाती गोल लाजिओ के फ्रांसेस्को एसर्बा (47वें मिनट) कर बैठे। वहीं, लाजियो के लिए एकमात्र गोल योकिन कोरिया (49वें मिनट) ने किया। मैच के दौरान जमाल चैंपियंस लीग में म्यूनिख के सबसे युवा गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इसके साथ ही वह इस लीग के नॉकआउट स्टेज में गोल करने वाले दूसरे सबसे युवा गेंदबाज बने। इससे पहले बार्सिलोना के बोजान ने 2018 में 17 वर्ष और 217 दिन की उम्र में गोल किया था। जमाल अभी 17 वर्ष और 363 दिन के हैं। दोनों टीमों के बीच दूसरे चरण का मैच 17 मार्च को बायर्न म्यूनिख में होगा।

Back to top button