दीपक और बजरंग ओलंपिक की तैयारी के लिए कोच विरेंद्र कुमार के पास पहुंचे

नई दिल्ली
 इस साल टोक्यो में होने वाले ओलंपिक की तैयारियों के मद्देनजर विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता भारतीय पहलवान दीपक पूनिया और एशियन गेम्स के चैंपियन बजरंग पूनिया अपने पूर्व कोच विरेंद्र कुमार के पास लौट आए हैं। विश्व जूनियर चैंपियनशिप के स्वर्ण पदकधारी दीपक ने अपने कुश्ती करियर की शुरुआत दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम से की थी और उस समय उनके कोच विरेंद्र कुमार थे और विरेंद्र ही दीपक को प्रशिक्षित करते थे। लेकिन, विरेंद्र को छत्रसाल स्टेडियम छोड़कर जाना पड़ा और उन्होंने अपना नया अखाड़ा खोल लिया।

हालांकि उस बीच दीपक छत्रसाल स्टेडियम में ही अभ्यास कर रहे थे, लेकिन अब वह विरेंद्र अखाड़े में अभ्यास करेंगे। वहीं, विश्व चैंपियनशिप में रजत जीतने वाले बजरंग पूनिया छत्रसाल स्टेडियम में अभ्यास करने के बाद ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त के अखाड़े में अभ्यास कर रहे थे। लेकिन अब उन्होंने अपने पूर्व कोच विरेंद्र की ओर मुख मोड़ लिया है और उन्होंने भी विरेंद्र के अखाड़े में अभ्यास करने की इच्छा जताई है। दोनों ही पहलवान टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं और उनके अलावा रवि दहिया ने भी टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया हुआ है।

Back to top button