पृथ्वी शॉ ने विजय हजारे ट्रॉफी में जड़ा दोहरा शतक

जयपुर
युवा बल्लेबाज पृथ्वी साव (Prithvi Shaw) ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए विजय हजारे ट्रोफी के मुकाबले में गुरुवार को नाबाद दोहरा शतक जड़ दिया। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में साव ने पुडुचेरी के खिलाफ नाबाद 227 रन की पारी खेली।

साव ने विजय हजारे ट्रोफी के इतिहास का सबसे बड़ा निजी स्कोर बनाया है। उन्होंने साव के अलावा एलीट ग्रुप डी के इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 133 रन बनाए।

भारत के लिए 5 टेस्ट और 3 वनडे इंटरनैशनल खेल चुके 21 साल के बल्लेबाज साव ने संजू सैमसन के 212 रन के रेकॉर्ड को तोड़ा। सैमसन ने 2019 में गोवा के खिलाफ यह पारी खेली थी। साव ने अपनी पारी में 31 चौके और पांच छक्के लगाए।

उनकी पारी के दम पर मुंबई ने निर्धारित 50 ओवरों में चार विकेट पर 457 रन का विशाल स्कोर बनाया। यह साव के करियर का पहला लिस्ट ए दोहरा शतक था। वह लिस्ट ए में दोहरा शतक बानाने वाले आठवें भारतीय बल्लेबाज बन गए।

Back to top button