बाबूलाल चौरसिया को लेकर कांग्रेस में विवाद

भोपाल
गोडसे के पुजारी बाबू लाल चौरसिया की एंट्री कांग्रेस में हो गई है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने कई विधायकों की मौजूदगी में बाबूलाल चौरसिया को सदस्यता दिलवाई है। बीजेपी इसे लेकर कांग्रेस पर हमलावर है। कमलनाथ की मुश्किलें पार्टी के कुछ दिग्गज नेताओं ने बढ़ा दी है। गोडसे भक्त की एंट्री का विरोध कांग्रेस नेताओं ने शुरू कर दिया है। कांग्रेस नेता मानक अग्रवाल के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने इसका विरोध किया है।

अरुण यादव एमपी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष हैं। यूपीए सरकार में वह केंद्रीय राज्य मंत्री भी रहे हैं। प्रदेश के कद्दावर नेताओं में उनकी गिनती होती है। हिंदू महासभा के नेता बाबू लाल चौरसिया के कांग्रेस ज्वाइन करने पर उन्होंने ट्वीट किया है कि बापू हम शर्मिंदा हैं…। इसके बाद उन्होंने लिखा कि महात्मा गांधी अमर रहें। अरुण यादव ने इस ट्वीट को राहुल गांधी को भी टैग किया है।

क्या करेंगे कमलनाथ
अभी तक कमलनाथ विरोधियों के निशाने पर थे। अब पार्टी के भीतर ही इसे लेकर घमासान छिड़ गया है। कई मुद्दों पर पहले ही कांग्रेस नेताओं में यहां मतभेद रहे हैं। निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस के अंदर छिड़ा यह घमासान पार्टी के लिए नुकसानदायक है। हालांकि इस मुद्दे पर कमलनाथ की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। ऐसे में सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या विरोध के बीच कमलनाथ बाबूलाल चौरसिया को पार्टी से बाहर निकालेंगे।

Back to top button