सऊदी क्राउन प्रिंस सलमान का समर्थन पाकिस्तान ने किया, सऊदी अरब राजपरिवार के साथ प्रतिबद्धता जताई

इस्लामाबाद
वाशिंगटन पोस्ट के पत्रकार जमाल खशोगी मर्डर केस में सऊदी अरब शहजादे का हाथ होने के अमेरिकी इंटेलीजेंस रिपोर्ट के बाद पूरी दुनिया की सियासत गर्म है और हर कोई अमेरिका की तरफ देख रहा है कि अमेरिका सऊदी अरब क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के खिलाफ क्या एक्शन लेता है। मगर इसी बीच पाकिस्तान ने मोहम्मद बिन सलमान का समर्थन करने का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान की तरफ से आधिकारिक बयान में कहा है कि पाकिस्तान जमाल खशोगी मर्डर केस में सऊदी अरब शाही परिवार के साथ है। सऊदी प्रिंस को पाकिस्तान का समर्थन पाकिस्तान के विदेश विभाग ने अमेरिकन इंटेलीजेंस रिपोर्ट आने के बाद जमाल खशोगी मर्डर केस में आधिकारिक बयान जारी करते हुए सऊदी अरब राजपरिवार के साथ प्रतिबद्धता जताई है। 

पाकिस्तान ने कहा है कि वो सऊदी अरब राजपरिवार के साथ है और पाकिस्तान मानता है कि राजपरिवार ने जमाल खशोगी मर्डर केस में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की है। पाकिस्तान की तरफ से कहा गया है कि राजपरिवार ने जो भी किया है वो सही है किया और पाकिस्तान पूरी तरह से सऊदी राजपरिवार के साथ खड़ा है। दरअसल, अमेरिकन इंटेलीजेंस रिपोर्ट में कहा गया है कि सऊदी अरब के राजकुमार मोहम्मद बिन सलमान की मंजूरी के बाद वाशिंगटन पोस्ट में कॉलम लिखने वाले पत्रकार जमाल खशोगी की तुर्की में 2018 में हत्या की गई। खुफिया रिपोर्ट में कहा गया है तुर्की स्थिति सऊदी अरब दूतावास में आने के बाद ही जमाल खशोगी का मर्डर कर दिया गया था और इस कत्ल की इजाजत सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने दी थी। और अब माना जा रहा है कि जो बाइडेन प्रशासन सऊदी अरब प्रिंस के खिलाफ एक्शन लेने का मन बना रहा है वहीं दुनिया के ज्यादातर देश किस तरफ हैं, वो साफ नहीं हो पाया है मगर पाकिस्तान ने साफ कर दिया है कि वो सऊदी अरब राजपरिवार के साथ है। शाही परिवार के प्रति प्रतिबद्ध पाकिस्तान पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि 'हमने अमेरिका खुफिया विभाग द्वारा पत्रकार जमाल खशोगी मर्डर केस को लेकर जारी खुफिया रिपोर्ट पर ध्यान दिया है और हमने इस बात पर भी ध्यान दिया है कि पत्रकार जमाश खशोगी की हत्या को सऊदी अरब शाही परिवार ने घिनौना अपराध मानता है, जो शाही परिवार की नीति और सऊदी अरब के कानून का उल्लंघन करता है।

 पाकिस्तान मानता है कि सऊदी अरब शाही परिवार ने जमाल खशोगी हत्याकांड के बाद दोषियों के खिलाफ हर संभव सख्त कानूनी कार्रवाई की है और हर गुनहगार को सऊदी अरब के कानून के मुताबिक कठोरतम सजा दी गई है, जिससे पत्रकार जमाल खशोगी को इंसाफ मिला है। लिहाजा पाकिस्तान सऊदी अरब और सऊदी अरब राजपरिवार के साथ पूरी प्रतिबद्धता के साथ खड़ा है' पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में आगे कहा है कि 'पाकिस्तान हर देश के कानून और संप्रुभता का सम्मान करता है और उस देश की सुरक्षा और मानवाधिकार को समर्थन करता है साथ ही उस देश के संवैधानिक दायरे और अंतर्राष्ट्रीय दायित्वों के साथ खड़ा है'
 

Back to top button