IPL 2021 के लिए डेविड वॉर्नर ने ठोकी ताल, बोले- सनराइजर्स हैदरबाद टीम है दमदार

नई दिल्ली
आईपीएल फ्रैंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर लीग के आगामी 14वें सीजन को लेकर उत्साहित है, जहां वह एक बार फिर से टीम की अगुवाई करने वाले हैं। आईपीएल-14 की आधिकारिक घोषणा होना अभी बाकी है। वॉर्नर फिलहाल चोटिल हैं और रेस्ट कर रहे हैं। वॉर्नर ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘सनराइजर्स हैदराबाद एक शानदार टीम है। फैंस, स्टाफ, प्लेयर और ग्राउंड स्टाफ हैदराबाद के पास सब कुछ बेहतरीन है। मैं लीग के आगामी सीजन को लेकर बेहद उत्साहित हूं।’ वॉर्नर 2016 में टीम के कप्तान थे जब सनराइजर्स हैदराबाद ने बेंगलुरु में खेले गए फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर खिताब जीता था। वॉर्नर इस समय अपनी ग्रोइन की चोट से उबर रहे हैं। उन्हें पिछले साल भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में यह चोट लगी थी। सलामी बल्लेबाज ने अपनी इस चोट को लेकर 23 फरवरी को कहा था, ‘इस चोट को पूरी तरह से ठीक होने में 6 से 9 महीने भी लग सकते हैं। मैं घरेलू क्रिकेट में लौट रहा हूं, जहां मैं चार मार्च को न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलूंगा।’
 

Back to top button