सुने लुस करेंगी भारत के खिलाफ होने वाली लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका महिला टीम की अगुवाई

नई दिल्ली 
भारत के खिलाफ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम का ऐलान कर दिया गया है। सुने लुस को दोनों ही सीरीज के लिए टीम की कप्तानी सौंपी गई है। डेन वैन नीकर्क और क्लो ट्रायोन को  चोटिल होने के चलते टीम में शामिल नहीं किया गया है। साउथ अफ्रीका को भारत के दौरे पर पांच वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसका पहला मैच 7 मार्च को लखनऊ में खेला जाएगा।  साउथ अफ्रीका की टीम भारत पहुंची चुकी है और छह दिन का अपना क्वारंटाइन पीरीयड पूरा कर रही है। टीम पहले वनडे मैच से पहले दो दिन प्रैक्टिस करेगी। दक्षिण अफ्रीका ने पिछले महीने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे और टी20 में शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज को अपने नाम किया था। न नीकर्क और क्लो पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला के लिए भी टीम का हिस्सा नहीं थीं। तेज गेंदबाज मसाबाता क्लास अंतिम समय में लगी चोट के कारण टीम का हिस्सा नहीं बना पाई हैं। 

सुने लुस ने पिछली सीरीज में टीम की अगुआई की थी और वैन नीकर्क तथा क्लो के कमर की चोट से नहीं उबर पाने के कारण वह यह जिम्मेदारी निभाती रहेंगी। क्रिकबज ने दक्षिण अफ्रीका की महिला कोच हिल्टन मोरेंग के हवाले से बयान में कहा, ''अंतत: इस दौरे की पुष्टि और यहां भारत में खेलने के लिए हमारी टीम की घोषणा होना बेहद रोमांचक है। हम उत्सुक हैं कि हमारी महिला खिलाड़ी अलग हालात में खुद को साबित करेंगी।' इससे पहले शनिवार को भारतीय टीम का ऐलान किया गया था। वनडे सीरीज के लिए मिताजी राज और टी20 मैचों के लिए हरमनप्रीत को कप्तानी सौंपी गई है। 
 

Back to top button