प्रियंका गांधी के असम प्रवास व सभा का जिम्मा विकास को, झोंकी ताकत

रायपुर
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय के प्रभार वाले अपर असम में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का कल से दो दिवसीय दौरा कार्यक्रम तय होने के बाद उपाध्याय ने इसकी तैयारियों को लेकर पूरी ताकत झोंक दी है। राहुल गांधी भी अपने प्रथम प्रवास में इस क्षेत्र के शिवसागर में सभा ले चुके हैं।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी एक मार्च को असम पहुँच कर मां कामांख्या का दर्शन करने के पश्चात अपर असम के विभिन्न विधान सभा क्षेत्रों को कवर करने कई कार्यक्रमों को उसी लिहाज से रखा गया है। प्रियंका गांधी इस बीच लखिमपुर जिला के अंतर्गत प्रदेश,जिला व ब्लॉक स्तर के कांग्रेस कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ कांग्रेसियों के साथ बैठक करेंगी जिसमें दस जिला से कांग्रेस के लोग लखीमपुर में एकत्र होगें। इसके साथ ही वे बेरोजगारी को लेकर युवाओं के बीच प्रियंका गांधी स्वयं प्रोटेस्ट करने इसकी शुरूआत करेंगी। इसके लिये विकास उपाध्याय ने पहले से ही तैयारी कर रखी है और बड़े स्तर में-मोदी रोजगार दोऔर मोदी जांब दो- जैसे  हैशटैग्स के साथ पूरे क्षेत्र को सुर्खियों में ला दिया है जिसमें मोदी सरकार से नौकरी की मांग की जा रही है। विकास उपाध्याय ने बताया थिंक टैंक सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकनॉमी (सीएमआईई) के हालिया आंकड़े बताते हैं कि जनवरी 2021 में देश में बेरोजगारों की तादाद कऱीब 4 करोड़ है। विकास ने कहा,इस संख्या में दो तरह के बेरोजगार शामिल हैं, वो जो सक्रिय रूप से नौकरी की तलाश में हैं और वो भी जो नौकरी नहीं ढूंढ रहे हैं.और मोदी की भाजपा सरकार इसे दूर करने पूरी तरह से असफल साबित हो गई है।

Back to top button